Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 27 मार्च 2025: पटना वीमेंस कॉलेज ने नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘आइडिया कुंभ 1.0’ का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम विकसित भारत के विजन के अनुरूप छात्रों, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करने का अनूठा प्रयास रहा।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
‘आइडिया कुंभ 1.0’ के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री विजय प्रकाश, चेयरमैन एवं सीईओ, AIC बिहार विद्यापीठ, और विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार पुरी, कार्यकारी निदेशक, NIELIT पटना थे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.सी. ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और युवाओं को नवाचार में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा और उद्योग जगत के सहयोग की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘सरकारी योजनाएँ और उद्यमिता विकास’ पर आधारित पैनल चर्चा रही, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।
पैनल में शामिल थे:

कार्यक्रम के अंतर्गत पिच डेक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न टीमों ने अपने अभिनव व्यावसायिक विचारों को प्रतिष्ठित जूरी पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रमुख टीमों में रोलैक्स, वाटरवाइज़ टेक, टेक टाइटन्स, जुगाड़ बाजार और मार्फ शामिल थीं।
जूरी पैनल में शामिल विशेषज्ञ:

इस प्रतियोगिता में ए.एन. कॉलेज, पटना की ‘केयरबॉटिक्स’ टीम ने प्रथम पुरस्कार (₹10,000) जीता।
पटना वीमेंस कॉलेज की ‘जुगाड़ बाजार’ टीम को द्वितीय पुरस्कार (₹8,000) और
‘टेक टाइटन्स’ टीम को तृतीय पुरस्कार (₹5,000) प्रदान किया गया।
सभी विजेताओं को प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.सी. द्वारा सम्मानित किया गया।






इस पूरे आयोजन का सफल समन्वय पटना वीमेंस कॉलेज की डीन, सूचना प्रौद्योगिकी, डॉ. भावना सिन्हा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें शिक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई।
‘आइडिया कुंभ 1.0’ का आयोजन उद्योग विभाग, बिहार सरकार और बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से किया गया।


इस आयोजन के माध्यम से पटना वीमेंस कॉलेज ने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को पुनः स्थापित किया। कार्यक्रम से प्रेरित होकर छात्र अपने नवीन विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए और अधिक उत्साहित हुए।
आइडिया कुंभ 1.0 का यह सफर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में नवाचार और स्टार्टअप कल्चर को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
4o
Auto Amazon Links: No products found.