Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में छह विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से पछाड़ दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। सऊद शकील ने संघर्षपूर्ण 62 रन (76 गेंदों में) की पारी खेली, जबकि कप्तान मोहम्मद रिज़वान 77 गेंदों में सिर्फ 46 रन ही बना सके।
पाकिस्तान की टीम बड़ी साझेदारियां करने में नाकाम रही और 48.3 ओवरों में 241 रन पर सिमट गई। भारत के गेंदबाजों में कुलदीप यादव (3/40) सबसे सफल रहे, जिन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं, हार्दिक पांड्या (2/31) ने बाबर आज़म (23) और शकील को आउट कर पाकिस्तान को और मुश्किल में डाल दिया।
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने संयमित और प्रभावशाली बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा (20 रन, 15 गेंदों में) ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, लेकिन शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद शुभमन गिल (46 रन, 52 गेंदों में) और श्रेयस अय्यर (56 रन, 67 गेंदों में) ने पारी को संभाला। लेकिन असली हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए और टीम को 42.3 ओवरों में जीत दिला दी।
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चला, वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने कसी हुई गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा ने भी अपनी सटीक गेंदबाजी से रन गति को रोकने में मदद की।
इस जीत के साथ, भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय टीम का हरफनमौला प्रदर्शन उन्हें खिताब का मजबूत दावेदार बना रहा है। वहीं, पाकिस्तान को अब अपने बचे हुए मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे ताकि वे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रह सकें।