Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना 19 सितम्बर: तख्त श्री हरिमन्दिर सिंह पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी और बिहार की सरकार के सहयोग से जागृति यात्रा निकाली जा रही है जो कि कल सुबह राजगीर से जयकारों की गूंज में आरंभ हुई थी और देर षाम रामगढ़ पहुंचकर समापना हुआ। यात्रा में गुरु साहिब के पावन स्वरुप, पुरातन षस्त्र एक पालकी के अन्दर सुषोभित हैं जिसका संगत द्वारा दर्षन किया जा रहा है और जहां से भी यात्रा गुजर रही है संगत पूरे उत्साह के साथ उसका स्वागत करती दिख रही है। यात्रा के दोपहर झुमरी तलईयां पहुंचने पर सैंकड़ों की गिनती में संगत ने फूलों की बारिष के साथ स्वागत किया। तख्त पटना साहिब कमेटी के महासचिव इन्द्रजीत सिंह अपनी टीम मैनेजर हरजीत सिंह, नारायण सिंह अन्य के साथ विषेष तौर पर यात्रा के साथ चल रहे हैं।
सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि गुरुद्वारा षीतलकुण्ड राजगीर सिंह से कल सुबह यात्रा की आरंभता हुई थी और झुमरी तलईया आदि होते हुए रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में समाप्ति हुई जहां विषेष दीवान देर रात तक सजाया गया जिसमंे तख्त साहिब के हजूरी रागी जत्था द्वारा कीर्तन संगत को श्रवण करवाया और कथावाचक सतनाम सिंह के द्वारा गुरु साहिब की षहादत का इतिहास संगत को श्रवण करवाया। इसी प्रकार आज सुबह दीवान की समाप्ति के बाद यात्रा रामगढ़ से अगले पड़ाव धनबाद के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर महासचिव इन्द्रजीत सिंह के द्वारा संगत से विचारों की सांझ की।
Auto Amazon Links: No products found.