Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

Dayanand singh
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, डॉ माशुक अली रोड, पटना सिटी में जन औषधि दिवस के तीसरे दिन के अंतर्गत जन औषधि बाल मित्र दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एस. कृष्णा, अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ त्रिलोकी गोलवारा, श्री संजीव यादवजी, उपाध्यक्ष दधिची देह दान व पाटलीपुत्र परिषद सचिव, श्री संदीप कुमार नोडल ऑफिसर एवं जन औषधि केंद्र संचालक व समाज सेवी श्री पवन केजरीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं शॉल से विद्यालय के निदेशको ने सम्मान किया। डॉ एस. ए. कृष्णा ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब दवा के अभाव से किसी को कष्ट नहीं होगा।



 Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
 
  
  Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते 
 जन औषधि के नोडल ऑफिसर श्री संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 1से7″ मार्च तक जन औषधि सप्ताह पुरे भारत में मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य जन जन तक जन औषधि उपल्बध कराना है। कार्यक्रम में आगत अतिथियों के सागन में बच्चों ने स्वागत गान गाया व नर्सरी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपलक्ष में स्कूल ने विज्ञान प्रतियोगिता व रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसके पुरस्कार भी अतिथियो ने दिए। कार्यक्रम के दौरान गुब्बारे भी उड़ाए गए जिससे सभी को संदेश पहुंच सके। बच्चों को संदेश मिला की जन औषधि से कम किमत में अच्छी दवा भी उपलब्ध हो सकती है व निकटतम केन्द्रो पर भी मिलती है।


 श्री संजीव यादव ने संबोधित करते हुए कहा की यह जन औषधि की दवा विश्व
स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त है व यह निर्धन परिवारों के लिए वरदान है। डॉ-टि पी गोलवारा ने भी सभी से अपील करी के वे भी जन औषधि का उपयोग करें। कार्यक्रम का संचालन ऋचा माथुर व प्रधानाचार्या निधि। ऐंडले ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन बच्चों में लामिया व शिव के साथ निदेशक विक्रान्त माथुर ने दिया। कार्यक्रम में विवेक माथुर, मेहदी रजा, सुधा, सरोज, जुही, ज्योति, पल्लवी संग सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
Auto Amazon Links: No products found.