Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
सैन फ्रांसिस्को, अप्रैल 2025 — भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता, निर्देशक और इनोवेटर Kamal Haasan ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ग्लोबल सर्च प्लेटफॉर्म Perplexity AI के मुख्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कंपनी के Co-founder और CEO Aravind Srinivas से मुलाकात की।
यह मुलाकात innovation, curiosity और excellence की साझा सोच पर आधारित एक प्रेरणादायक संवाद साबित हुई। एक ओर जहां Kamal Haasan ने दशकों से भारतीय सिनेमा को नए प्रयोगों और दृष्टिकोण से समृद्ध किया है, वहीं दूसरी ओर Aravind Srinivas ने next-generation AI के क्षेत्र में Perplexity AI को एक अग्रणी मंच के रूप में स्थापित किया है।
बैठक के दौरान दोनों ने कला और तकनीक की सीमाओं को चुनौती देने और संभावनाओं को तलाशने को लेकर अपने विचार साझा किए। यह संवाद इस बात का प्रतीक था कि कैसे cinema और silicon valley की दुनिया एक साथ मिलकर भविष्य की दिशा तय कर सकती हैं।
हालांकि अभी किसी औपचारिक सहयोग की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस मुलाकात ने संभावित tech-art collaboration की दिशा में उत्साहजनक संकेत जरूर दिए हैं। Kamal Haasan और Aravind Srinivas की यह ऐतिहासिक भेंट creativity और cutting-edge technology के संगम की शुरुआत हो सकती है।