Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
खगड़िया, 28 अगस्त 2024 – खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को निजी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में संलिप्त अभियुक्त बिट्टू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी खगड़िया साईबर थाना और डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई।
घटना का विवरण: सांसद राजेश वर्मा के निजी सचिव विकास कुमार ने खगड़िया साइबर थाना में 28 अगस्त 2024 को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, सांसद के निजी मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में खगड़िया साईबर थाना कांड संख्या 30/24 के तहत धारा 351(2)(3)/352 बीएनएस-2023 और 66(c) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, खगड़िया ने अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। इसके बाद, तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर खगड़िया साईबर थाना और डीआईयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाइल को बरामद कर लिया और अभियुक्त बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त की जानकारी: पूछताछ के दौरान, बिट्टू कुमार ने बताया कि घटना के वक्त वह नोएडा, उत्तर प्रदेश में थे और उन्होंने नशे की हालत में सांसद के मोबाइल पर धमकी भरा कॉल किया था। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं पर आगे की जांच जारी रखी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: बिट्टू कुमार, पिता – सिकन्दर यादव, निवासी – मुजौना, वार्ड नं 08, थाना – अलौली, जिला – खगड़िया।
बरामदगी: पुलिस ने अभियुक्त से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल धमकी भरी कॉल करने के लिए किया गया था।
छापामारी दल के सदस्य: इस कार्रवाई में साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, प्रभारी डीआईयू पल्लव, डीआईयू के पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, सिपाही रंजन कुमार और सिपाही गोपाल मुरारी शामिल थे।
पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सांसद को मिली इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। मामले की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी