Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

आज दिनांक 11. 3.2024 को बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा आयोजित चार दिवसीय दृष्टि बाधित बालिकाओं के अन्तर्राजीय क्रिकेट प्रतियोगिता व अन्तर्राजीय दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसका आज समापन किया गया एवं विजयी प्रतिभागियों व टीमों को पुरस्कृत किया गया| समापन समारोह अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय परिसर , पटना में किया गया | कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपाध्यक्ष अनुराधा सिंह अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया | तत्पश्चात रविंद्र प्रसाद सिंह महासचिव बिहार नेत्रहीन परिषद ने संस्था के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए विजयी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी|


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
रमेश प्रसाद सिंह प्रोजेक्ट कमेटी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता दृष्टिबाधित छात्रा-छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए किया गया, साथ ही इस प्रकार के प्रतियोगिता से बच्चों में अनुशासन विभिन्न प्रकार के गतिविधियों में सक्रियता प्रतिद्वंदिता की भावना व विजयी होने के लिए लगन के साथ मेहनत करने की भावना पैदा होती है , साथी श्री सिंह ने बताया यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा| व अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की छात्राओं को पूरे वर्ष तैयारी व कोचिंग दी जाएगी|

पुनः श्री श्री ने बिहार सरकार से मैदान के लिए भूखंड परिषद को आवंटित करने का आग्रह किया| मुख्य अतिथि व परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर आर. एन. सिंह विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व आवश्यक सामग्री भेंट कर पुरस्कृत किया, साथ ही डॉक्टर आर. एन. सिंह ने अपने उद्बोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित बच्चों को बताया कि खेल से अनुशासन व राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा होती है, तथा सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी व पुरस्कृत न होनेवाले छात्र-छात्राओं को भी भविष्य में विजयी होने की शुभकामना दी | विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कविता वर्मा संयोजक ICE Foundation ( USA) ने अपने वर्चुअल उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की छात्राओं को खेल कूद पर होने वाले व्यय को प्रायोजित करने का आश्वासन दिया| इस प्रतियोगिता में रेस में प्रथम स्थान झारखंड की गीता महतो द्वितीय स्थान पाखी प्रजापति तृतीय स्थान गीता अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय पटना| रेस जूनियर प्रथम स्थान लवली अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय पटना द्वितीय स्थान अनु कुमारी अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय | रेस सीनियर ग्रुप B2 में बलकरण कुमार प्रथम स्थान तथा B1 में कन्हैया कुमार राजकीय नेत्रहीन विद्यालय पटना से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान मुजफ्फरपुर के रूपक रंजन ने प्राप्त किया| गोला फेक में झारखंड की प्रभा कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की मनीषा कुमारी द्वितीय स्थान अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय पटना तथा झारखंड की प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की| डिस्क फेक – प्रीति लकड़ा प्रथम स्थान गीता कुमारी द्वितीय स्थान झारखंड से प्राप्त की तथा भाला फेंक प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम स्थान तथा लंबी कूद में गीता कुमारी अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय पटना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| क्रिकेट में झारखण्ड टीम विजयी हुई साथ ही मैंन ऑफ़ द मैच पाखी प्रजापति |
जसवंत सिंह कोषाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया| डॉक्टर आनंदमूर्ति उपाध्यक्ष बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा मंच संचालन किया गया| तत्पश्चात राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम को समाप्त घोषित किया गया।
जमशेदपुर के रीगल मैदान में संपन्न 15वीं पूर्वी क्षेत्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता बिहार पुरुष एवं कांस्य पदक विजेता महिला…
The Mokama Assembly constituency has once again emerged as Bihar’s most high-profile and volatile seat, with two powerful strongmen — Anant Singh and Surajbhan Singh — pitted against each other in a fierce electoral battle. While Anant Singh himself is…
In a shocking incident that has sent shockwaves through Bihar’s Mokama region, local strongman Dularchand Yadav was shot dead in broad daylight on Thursday. The gruesome killing took place in…
केंदीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने दी रवानगी पटना, 24 अक्तूबर: दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी और माता साहिब कौर जी…
पटना 24 अक्टूबर 2025 सहाय सदन मे विभिन्न पूजा समितियों से आई श्री चित्रगुप्त की प्रतिमाओं को सामुहिक विसर्जन यात्रा हेतु आरती उतारकर कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव ने रवाना किया.…
Patna:In the heated atmosphere of the Bihar Assembly elections, where ticket distribution often leads to rebellion, defections, and resentment, a few veteran leaders of the Bharatiya Janata Party (BJP) have…
Auto Amazon Links: No products found.