Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 11. 3.2024 को बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा आयोजित चार दिवसीय दृष्टि बाधित बालिकाओं के अन्तर्राजीय क्रिकेट प्रतियोगिता व अन्तर्राजीय दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसका आज समापन किया गया एवं विजयी प्रतिभागियों व टीमों को पुरस्कृत किया गया| समापन समारोह अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय परिसर , पटना में किया गया | कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपाध्यक्ष अनुराधा सिंह अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया | तत्पश्चात रविंद्र प्रसाद सिंह महासचिव बिहार नेत्रहीन परिषद ने संस्था के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए विजयी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी|
रमेश प्रसाद सिंह प्रोजेक्ट कमेटी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता दृष्टिबाधित छात्रा-छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए किया गया, साथ ही इस प्रकार के प्रतियोगिता से बच्चों में अनुशासन विभिन्न प्रकार के गतिविधियों में सक्रियता प्रतिद्वंदिता की भावना व विजयी होने के लिए लगन के साथ मेहनत करने की भावना पैदा होती है , साथी श्री सिंह ने बताया यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा| व अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की छात्राओं को पूरे वर्ष तैयारी व कोचिंग दी जाएगी|
पुनः श्री श्री ने बिहार सरकार से मैदान के लिए भूखंड परिषद को आवंटित करने का आग्रह किया| मुख्य अतिथि व परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर आर. एन. सिंह विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व आवश्यक सामग्री भेंट कर पुरस्कृत किया, साथ ही डॉक्टर आर. एन. सिंह ने अपने उद्बोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित बच्चों को बताया कि खेल से अनुशासन व राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा होती है, तथा सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी व पुरस्कृत न होनेवाले छात्र-छात्राओं को भी भविष्य में विजयी होने की शुभकामना दी | विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कविता वर्मा संयोजक ICE Foundation ( USA) ने अपने वर्चुअल उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की छात्राओं को खेल कूद पर होने वाले व्यय को प्रायोजित करने का आश्वासन दिया| इस प्रतियोगिता में रेस में प्रथम स्थान झारखंड की गीता महतो द्वितीय स्थान पाखी प्रजापति तृतीय स्थान गीता अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय पटना| रेस जूनियर प्रथम स्थान लवली अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय पटना द्वितीय स्थान अनु कुमारी अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय | रेस सीनियर ग्रुप B2 में बलकरण कुमार प्रथम स्थान तथा B1 में कन्हैया कुमार राजकीय नेत्रहीन विद्यालय पटना से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान मुजफ्फरपुर के रूपक रंजन ने प्राप्त किया| गोला फेक में झारखंड की प्रभा कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की मनीषा कुमारी द्वितीय स्थान अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय पटना तथा झारखंड की प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की| डिस्क फेक – प्रीति लकड़ा प्रथम स्थान गीता कुमारी द्वितीय स्थान झारखंड से प्राप्त की तथा भाला फेंक प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम स्थान तथा लंबी कूद में गीता कुमारी अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय पटना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| क्रिकेट में झारखण्ड टीम विजयी हुई साथ ही मैंन ऑफ़ द मैच पाखी प्रजापति |
जसवंत सिंह कोषाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया| डॉक्टर आनंदमूर्ति उपाध्यक्ष बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा मंच संचालन किया गया| तत्पश्चात राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम को समाप्त घोषित किया गया।
आज दिनांक 4 जुलाई 2025 शुक्रवार का दिन पटना सिटी वासियों के लिए एक गौरवशाली दिन के रूप में यादगार…
ऐतिहासिक महाकुंभ का गवाह बना गांधी मैदान लाखों की श्रद्धालुओं के बीच संतों का उद्घोष: भगव—हिंद चाहिए समारोह में बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी शामिल पटना: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव…
पटना, 6 जुलाई 2025:बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान इन दिनों आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव से सराबोर है। यहां चल रहे सनातन महाकुंभ में देशभर के प्रमुख संत-महात्मा, धर्माचार्य…
+गोपाल खेमका हत्याकांड की सी बी आई जांच माँग को लेकर राज्यपाल से मिले पप्पू यादव*सांसद पप्पू यादव ने खेमका हत्याकांड को बताया सत्ता संरक्षित साजिश : सुप्रीम कोर्ट की…
पटना सिटी, दीवान मोहल्ला, नौज़र घाट, पटना सिटी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण (स्थापित 1810 ई) से आज भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा…
Patna, July 5, 2025:Today, at the Lemon Tree Hotel in Patna, the Uday Bharatam Party marked its historic political entry into Bihar. This much-anticipated event was led by the party’s…
Auto Amazon Links: No products found.