Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment



Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस मौके पर डॉ० डी. के. सिंह चेयरमैन ऑफ बी. पी. एस एवं सी. डब्लू. ए, आन्चार्य डॉ. पवन कुमार दर्शन सर, डायरेक्टर श्रीमती निशि दर्शन एवं प्राचार्या अंजुम अफसान हुसैन, उपप्रचार्या शिविस सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ डी. के. सिंह एवं आन्चार्य डॉ. पवन ऊन् दर्शन ने दीप प्रज्वल्लित किया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णण की तुमर्पित को पुष्पाजील अर्पित कर श्रध्दाजाल दी एवं केक काटकर बच्चों ने उनका जन्म दिन मनाया।

वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर दोनों स्कूलों के बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुति थी।
सबसे पहले बच्चों ने स्वागत गीत एवं गुरु वंदना गाकर शिक्षकों का मान बढ़ाया बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने तालियाँ बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया, एवं माता पिता भी उत्साहित दिखें।

कार्यक्रम का संचालन दसवीं कक्षा की छात्राओं ने की, वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।
Auto Amazon Links: No products found.