Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 23 मार्च 2024 को संध्या 5 बजे लोक पंच द्वारा होली मिलन का आयोजन कार्यालय परिसर, सालिमपुर अहरा,पूर्णिमा अपार्टमेंट में हषोल्लास के साथ गीतों एवं रंगों के माध्यम से किया गया। जिसमें संस्था के समस्त कलाकार और कला प्रिय बंधुगण की उपस्थिति सराहनीय रही । इस इंद्रधनुषी रंगों के पर्व होली में आपसी प्रेम, भाईचारे, एकता का संदेश देने का कार्य कलाकारों ने अपने लोक-गीतों के माध्यम से गाकर संप्रेषित किया। कलाकार गण दीपा दीक्षित, कृष्णा देव, राम प्रवेश,अभिषेक राज, रजनीश पांडे, सोनल कुमारी, प्रिया कुमारी और मनीष महिवाल थे ।
मुख्य गायिका में दीपा दीक्षित ने “पनिया लाले लाल, बाबा हरिहर नाथ, रंग बरसे आदि गीत गाकर समा बांध दिया । वहीं मुख्य गायक के रूप में अभिषेक राज ने तन रंग लो जी आज मन रंग लो, करी अरज तोहार फगुआ में जहिया ना नैहरवा आदि अपने लोक गीतों से माहौल में चार चांद लगा दिया । सचिव मनीष महिवाल ने अन्त में सामाजिक संदेश देते हुए कहा कि होली प्राकृतिक रंगों से ही खेलें तथा किसी पर जबरन होली खेलने का दबाव ना डालें । स्वच्छ एवं सुरक्षित होली खेलें।