Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 23.3.2024 को पूर्वाहन 11 बजे साँई-शिवम् पब्लिक स्कूल के सभागार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन साईं शिवम् पब्लिक स्कूल के चेयरमेन डॉ विमल नारायण आर्य, उप-निदेशिका श्रीमती कमला कुमारी, कुमारी, प्राचार्या प्रो० पूजा कुमारी एवं कार्यालय प्रधान सिंकू कुमारी ने दीप जलाकर किया।
उद्घाटन कर्ता चेयरमैन डॉ० विमान नारायण आर्थ एवं प्राचार्या प्रो पूजा सिंह ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में आये हुए सभी छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावक को बताया कि होली आपसी सद्भावना का पर्व हैं। हम सभी धर्मों एवं सभी जातियों के लोग एक रंग में रंग जाते है और एक दूसरे से गले मिलकर आपसी प्रेम को बढ़ाते हैं जिससे समाज में भाईचारा का वातावरण उत्पन्न होता है।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा” फूड-फेपर” का भी आयोजन किया गया, जिसमें एक से एक लजीज व्यंजन बच्चों ने बनाकर उसका स्टॉल लगाया। इस अवसर पर होली के संगीत के धून में सभी छात्र छात्राएँ झूम उठे एवं अपने गुरुजनों को पैर पर अबीर रखकर एवं अपने सहपाठीयों को मुह में अबीर लगाकर एक दूसरे से गले मिले एवं हैपी होली कहकर एक दूसरे का अभिवादन किये। इस कार्यक्रम में- अंशु कुमारी, मानवी कुमारी, आरुसी कुमारी, कात्यायनी, सगुन, प्रतीज्ञां, तनु, कविता, अनिशा, श्रेया भारती, अनुष्का, अन्नपूर्णा, आस्था, अराध्या, कनिका, नंदनी, रुद्रा, वैदेही, सुमंत प्रीती सुमंत, नब्या, प्रिंस, प्यूस, दानवीर सिंह, शिवम्, सतीश, कार्तीक, यासीर, सहनवाज, आरिज ईत्यादि सैकड़ों छात्र छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर डांस एवं नृत्य किये।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वीणा सिंह, सीमा शर्मा, प्रतिमा कुमारी, सोनी सिंह, नीतीश कुमार शर्मा, कृस कुमार, दीपक कुमार, बलबीर सिंह, बेनजीर सिंह, थॉमस, उमेश महतो, संतोष गुप्ता, गुलनाज प्रवीण, पुनम सिन्हा, अमीत, सन्नी सिंह, विवेक मंडल, अनीशा, निकीता मैम, प्रियंका यादव, प्रियंका ओझा, आर० के० झा, मिक्की, कंचन कुमारी इत्यादी शामिल थे।
इस कार्यक्रम में आये हुए आगंतुकों का स्वागत संस्था के प्रबंध निदेशक श्री जगदीप नारायण सिंह एवं अतिथी डॉ लालजी प्रसाद सिंह प्रसिद्ध कथाकार एवं महंत हनुमान शरण कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री संजय ठाकुर ने किया।