Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
2009 में पीड़ित मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए आप सबों के तन-मन-धन और श्रम के दिल से मिले सहयोग के साथ स्थापित माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार ने पिछले डेढ़ दशकों का सफ़र तय कर लिया है।
539 सामुहिक विवाह के सफर,माँ ब्लड सेंटर के माध्यम से 11024 यूनिट ब्लड की सेवा(25 मार्च 2024 तक),45 थैलीसिमीया पीड़ित बच्चों को बोन मैरो ट्रांसप्लांट के जरिए नयी जिंदगी देने में माध्यम बनने, मुक्तिरथ और डेड बॉडी फ्रीजर के माध्यम से सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देने के साथ 50 से ज्यादा नेत्रदान के सामाजिक सहयोग के साथ समिति परिवार ने आगामी वर्षों में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में घर में बड़े होते हुए बच्चों को जोड़ने की सेवा की मुहिम के तहत मंगलवार, शाम 5.15 बजे से महाराणा प्रताप भवन में पारिवारिक मिलन संध्या (होली धमाल,दोस्ती बेमिसाल)का आयोजन किया गया,
जिसमे हजारों लोगो ने इस अयोजन का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में कई तरह के लजीज पकवान,फ्रूट, फायर पान, ठंडाई,आइसक्रीम के साथ बच्चो के लिए म्यूजिकल चेयर, होजी,सांप सीढी के साथ कई तरह के गेम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सद्स्य मौजूद रहे।