Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा में अनियमितता को लेकर 12 जनवरी बिहार बंद के आह्वान के समर्थन में आज छात्र युवा शक्ति के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस आयकर गोलंबर से निकला , जिसे ज़िला प्रशासन के द्वारा कोतवाली थाना के पास रोक दिया गया । .छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शहर के लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की। मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए प्रेमचंद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार तानाशाह हो चुकी है। सरकार परीक्षा माफ़ियाओं को संरक्षण दे रही है। युवाओं पर लाठी चार्ज कर रही है। युवा और रोज़गार विरोधी सरकार के ख़िलाफ़ कल पूरे बिहार की जनता सड़क पर रहेगी। प्रेमचंद सिंह ने कहा कि प्रशासन छात्रों और युवाओं पर जितनी लाठी बरसाएगी हमारा आंदोलन उतना ही तेज होगा।
मार्च को संबोधित करते हुए राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करके री एग्जाम कराना होगा। कल बिहार के छात्र नौजवान सड़कों पर उतरकर बिहार बंद को सफल बनाएंगे। .प्रेमचंद सिंह,राजेश पप्पू, टिंकु यादव ,अभिजीत सिंह,राजीव मिश्रा,हरेंद्र मिश्रा,राजू दानवीर,मनीष यादव,नीतीश सिंह,सुमन कुमार,मोनू,,निशांत सहित सैकड़ों लोगों ने मशाल जुलूस में भाग लिया।