Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
छात्राओं की रचनात्मकता को और भी निखारने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय गुलज़ारबाग मे आज राखी बनाओ प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ इकाई IQAC, तथा छात्र कल्याण परिषद के संयुक्त सहयोग से करवाई गयी थी।
छात्राओं ने बहुत सुंदर सुंदर राखी बनाई। मेहंदी प्रतियोगिता मे भी छात्राओं ने निर्धारित समय सीमा मे दिया गए design को महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर के हाथों मे लगाया। कार्यक्रम की शुरुआत मे प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने सभी को सावन की शुभकामनाएं दीं। मेहंदी प्रतियोगिता मे इतिहास विभाग सेमेस्टर ४ की छात्रा स्नेहा प्रथम, गृहविज्ञान विभाग की सेमेस्टेर २ की अंजलि द्वितीय स्थान पर तथा राजनीतिशास्त्र विभाग की मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं।
निर्णायक की भूमिका डॉ किरण कुमारी, डॉ संगीता विश्वनाथ ,डॉ आयशा बानो तथा श्रीमती अनिता मिंज ने निभाई।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सबीहा अहसन नेअंत मे सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस प्रतियोगिता मे सभी संकाय की छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
Auto Amazon Links: No products found.