Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
फैशन इंडस्ट्री में बिहार की बेटी का शानदार धमक, मिस यूनिवर्स बिहार बनकर दिल्ली से पटना लौटते ही एयरपोर्ट पर काजल का जोरदार स्वागत किया गया। मौजूद सैकड़ों समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। मिस यूनिवर्स बिहार का ताज पहनने के बाद पटना की रहने वाली काजल चौधरी पहली बार अपने घर बिहार लौटी, पटना एयरपोर्ट पर समर्थको और परिवार के सदस्यों ने काजल का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया, इस दौरान समर्थको ने जमकर नारेबाजी की।
एयरपोर्ट से निकलकर काजल सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुँची। सीएम नीतीश कुमार ने काजल को खूब आशीर्वाद दिया भविष्य में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया। सीएम ने आगे कहा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ये एक उम्दा कदम है बाकी क्षेत्रों के साथ साथ बिहार की बिटिया अब फैशन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ी रही है इसके लिए खूब बधाई।
इस दौरान काजल ने कहा बिहार आकर बहुत अच्छा लग रहा है , किसी बिहारी ने पहली बार इस खिताब को जीता है और इस उपलब्धि के बाद बिहारवासियों का भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है। अभी और भी ज्यादा मेहनत करना है अपने माता पिता और बिहार का खूब नाम करना है। अपने स्टेट को अब नेशनल रिप्रेजेंट करूंगी और आप बहुत जल्द टॉलीवुड मूवी में भी मुझे देखेंगे।