Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
भागलपुर, 24 फरवरी 2025: आज भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ हस्तांतरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से शिरकत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त जारी करते हुए 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की।
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया (36.45 किमी) रेलखंड का दोहरीकरण, इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज, मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र, और बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन शामिल है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने 10,000 किसान उत्पादक संगठनों को राष्ट्र को समर्पित किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, “आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे बीच भागलपुर आए हैं। मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के माध्यम से बिहार के 76 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने राज्य में कृषि के विकास के लिए अपनाए गए कृषि रोडमैप की चर्चा करते हुए कहा कि इससे न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई है, बल्कि दूध, अंडा, मांस और मछली के उत्पादन में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पहले बिहार में मछली की आपूर्ति अन्य राज्यों से होती थी, लेकिन अब राज्य मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी जा रही आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में सड़कों, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि आवंटित की गई थी। इस वर्ष के बजट में भी मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना और पटना आईआईटी के विस्तार जैसी घोषणाएं की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य में 2005 से अब तक हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय राज्य का बजट मात्र 28,000 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी सहित सभी क्षेत्रों में हुए सुधारों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पंचायती राज सह मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, उप मुख्यमंत्री सुमित चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
कार्यक्रम से पूर्व आयोजित रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से भाग लिया, जहां उन्होंने खुली जीप में सवार होकर किसानों के बीच से मंच तक पहुंचकर उनका अभिवादन किया।