Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

आज पटना साहिब विधानसभा महागठबंधन की ओर से पटना सदर ब्लाक के अंतर्गत पटना सिटी राजस्व कर्मचारी कार्यालय लगातार लगभग महीनों से बंद रहने एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध”आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन” राजस्व कर्मचारी कार्यालय(कैमाशिकोह किला रोड)के मुख्य द्वार पर घंटों प्रदर्शन किया!
प्रदर्शन का नेतृत्व राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी तथा राजद अकलियत के प्रदेश महासचिव मोहम्मद जावेद ने कहा कि लगभग 3 माह से राजस्व कर्मचारी कार्यालय में बन्द है आम जनता परेशान है छात्र-छात्राएं ओबीसी इबीसी प्रमाण पत्र, पुराना जमाबंदी, परिमार्जन,परिमार्जन प्लस एवं नया लगान निर्धारण के लिए दलालों के माध्यम से मोटी रकम लेकर काम किया जा रहा है!
पटना सदर ब्लाक के अंतर्गत राजस्व कार्यालय से लेकर अंचलाधिकारी कार्यालय तक भ्रष्टाचार चरण सीमा पर है!
उन्होंने कहा कि जो लोग पैसा नहीं देते हैं उनको कर्मचारीयो एवं अंचलाधिकारी के द्वारा ऑब्जेक्शन लगाकर रद्द किया जाता है! उन्होंने कहा कि जब बिहार सरकार ऑनलाइन की व्यवस्था कि है तो कर्मचारियों के द्वारा लोगों से जमीन का दस्तावेज मांगा जाता है!


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता सीपीआई नेता देवरतन प्रसाद शंभू शरण प्रसाद पूर्व पार्षद शिव मेहता,मो शाबीर अली, मुन्ना जायसवाल, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा,कांग्रेस नेता शरीफ अहमद रंगरेज, एजाजुद्दीन उर्फ सानू, कुंवर वल्लभ आदि नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जहां पटना राजधानी में मुख्यमंत्री,दो उप मुख्यमंत्री तथा राजस्व मंत्री रहते हो वहां भ्रष्टाचार का आलम यह है तो पूरे बिहार की स्थिति क्या होगी! दो दिनों में कार्यालय नहीं खुला तो प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे!
प्रदर्शन में शामिल कारू यादव, रघुनाथ प्रसाद यादव,केसरी कुमार,पंकज कुमार,सुरेश मेहता, मनजीत कुमार,प्रिंस नवाब, जितेंद्र यादव, अमोद कुमार लाल बाबू गुप्ता,सोनू खान,अंकुर मिश्रा,आलोक कुमार,सनी यादव ने कहा कि जो लोग पैसा नहीं देते हैं वैसे लोगों का काम पोर्टल पर रिजेक्ट कर दिया जाता है!
Auto Amazon Links: No products found.