Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
Dayanand Singh/Patna city
पटना सिटी, 7 अगस्त 2025 (गुरुवार) — रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जीजस एंड मेरी एकेडमी, हाजीगंज, कैमाशिकोह, पटना सिटी की छात्राओं ने अनोखे अंदाज़ में त्योहार का उत्सव मनाया। विद्यालय की कक्षा 6 से 10वीं तक की छात्राओं — मायरा, माही, पलक, आकृति एवं अन्य — ने स्वयं के हाथों से बनाई गई राखियां पटना सिटी के चौक थाना प्रभारी मंजीत ठाकुर और अन्य पुलिसकर्मियों को बांधकर उनके प्रति आभार और सम्मान प्रकट किया।
पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर छात्राओं ने यह संदेश दिया कि जो लोग हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं, उन्हें समाज से प्रेम और समर्थन मिलना चाहिए। रक्षाबंधन जैसे पर्व सामाजिक सौहार्द और भाई-बहन के प्रेम को नई ऊँचाइयाँ देने का कार्य करते हैं।
इस विशेष आयोजन का संचालन विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन. शर्मा के निर्देशन में शिक्षिका श्वेता सिंह एवं शिक्षक मुकेश कुमार ओझा ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और आपसी प्रेम की भावना को बल मिलता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यह प्रेरणादायक परंपरा हर वर्ष विद्यालय में जारी रहेगी।
रक्षाबंधन के इस अवसर ने विद्यालय परिसर को आत्मीयता, प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से सराबोर कर दिया।
Auto Amazon Links: No products found.