Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 27 जुलाई 2025 रोटरी क्लब ऑफ चाणक्य प्राइड का स्थापना समारोह आज पटना के होटल पनाश में अत्यंत गरिमामयी और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रोटेरियन आदिकेशरी जैन ने अध्यक्ष एवं रोटेरियन वर्दा मुनका ने सचिव के रूप में सत्र 2025-26 के लिए औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. दिलीप जायसवाल, एमएलसी श्रीमती अनामिका सिंह, और रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 के कई पूर्व गवर्नरगण (PDGs) भी समारोह में उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में रोटेरियन आदिकेशरी जैन ने रोटरी इंटरनेशनल की थीम “Unite for Good” के अंतर्गत समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, और क्लब फंड को दोगुना करने की दिशा में ठोस प्रयासों का संकल्प लिया।
इस अवसर पर क्लब द्वारा 11 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीनें एवं 2 जरूरतमंद व्यक्तियों को जूस ठेले प्रदान किए गए, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल सके।
नव-निर्वाचित सचिव रोटेस्थिन वर्दा मुनका ने क्लब की भावी योजनाओं और सेवा प्रकल्पों की रूपरेखा साझा की और अधिक से अधिक सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
यह समारोह न केवल नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक रहा, बल्कि समाज के प्रति क्लब की सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी दर्शाता है।
Auto Amazon Links: No products found.