Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

गायघाट स्थित KL7 होटल में आयोजित किया गया।
उद्घाटनकर्ता के रूप में माननीय अध्यक्ष बिहार विधानसभा श्री नंदकिशोर यादव जी एवं मुख्य अतिथि पद पर आसीन पी.डी.जी श्रीमती बिंदु सिंह ने शोभा बढ़ाई।असिस्टेंट गवर्नर श्री उमेश कुमार और सेंट जेवियर्स विद्यालय गांधी मैदान के प्राचार्य फादर के.पी डोमिनिक भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।



Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
मौका था रोटरी सत्र 2025-26 के अध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक पैट्रिक, सचिव रोटेरियन ओमप्रकाश एवं कोषाध्यक्ष रोटेरियन मधुबाला पाल के पदभार लेने का। वहीं जहां दीप प्रज्ज्वलित कर एवं राष्ट्रीय गाण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, तो दूसरी तरफ स्वागत नृत्य की प्रस्तुति बेबी मेयरा द्वारा की गई।
सत्र 2024-25 के अध्यक्ष देवराज बल्लभ एवं सचिव देवेश नवाडिया ने अपना दारोमदार सत्र 2025-26 के अध्यक्ष एवं सचिव के कंधे पर सौंपा । कार्यक्रम के चेयरमैन प्रकाश कुमार थे। सामाजिक सेवा के तहत, कार्यक्रम के आरंभ में रोटरी पटना सिटी सम्राट के द्वारा 5 दो पहिया साइकिल को, स्कूल की जरूरतमंद बच्चियों को एवं एक पिंक ठेला का वितरण किया गया।मंच से सभी माननीयों के द्वारा क्लब की मैगजीन का भी विमोचन किया गया एवं कई नए लोगों को क्लब की सदस्यता दिलाई गई।

मौके पर माननीय अध्यक्ष बिहार विधानसभा श्री नंद किशोर यादव जी ने रोटरी क्लब पटना सिटी सम्राट की सराहना करते हुए नए अध्यक्ष एवं सचिव को पदभार की बधाई और आने वाले सत्र को कुशलतापूर्वक चलाने की शुभकामनाएं दी।
क्लब अध्यक्ष अभिषेक पैट्रिक ने नए दायित्व को चुनौती बताते हुए अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली । क्लब के सचिव ओमप्रकाश ने भी अपनी जिम्मेदारी को कुशल रूप से उठाने का वादा किया। क्लब की फर्स्ट लेडी, रो. पूजा एन शर्मा भी उपस्थित रही।

मुख्य अतिथि पी.डी.जी बिंदु सिंह जी ने भी बधाई देते हुए क्लब के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया।क्लब अध्यक्ष अभिषेक पैट्रिक ने विशेष तौर पर क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट विजय यादव को धन्यवाद दिया एवं मार्गदर्शन के लिए गोविंद चौधरी और संजय सिंहा को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन रो.संजीव यादव ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील पोद्दार, राम कुमार,राजेश दीवान ,अनूप कुमार,राजीव कुमार,सचिन कुमार, राजेश कुमार,विनय लांबा एवं नीरज कुमार ने योगदान दिया l वहीं महिला रोटेरियन कविता अरोडा, रुचिता नवाडिया, नीलम केसरी एवं मीना पोद्दार ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया एवं क्लब के सभी सदस्यगणों ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चांद लगाया।
Auto Amazon Links: No products found.