Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना। रोटरी पटना सिटी सम्राट ने रोटरी इंटरनेशनल की 120वीं वर्षगांठ को अनूठे तरीके से मनाते हुए रघुशील सदन में एक परोपकारी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मोतियाबिंद की सर्जरी करा चुके 75 लाभार्थियों को निःशुल्क पावर ग्लास (चश्मा) दान किए गए।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख बाल चिकित्सक डॉ. त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने किया। पूर्व अध्यक्ष रो. संजीव यादव ने रोटरी पटना सिटी सम्राट के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए इस प्रयास की सराहना की।
यह आयोजन मानवता की सेवा और नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए क्लब की प्रतिबद्धता का प्रमाण था। क्लब के प्रयासों की सराहना दृष्टि चेयरमैन 2025 एवं चार्टर प्रेसिडेंट रो. विजय यादव ने की। उन्होंने इस पहल को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष रो. देवराज बल्लभ ने स्वर्गीय श्री नवनीत बल्लभ के सम्मान में आयोजित वार्षिक निशुल्क मोतियाबिंद शिविर पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्लब सचिव रो. देवेश नवाडिया ने रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में नेत्र सर्जन रो. डॉ. अभिषेक गोलवारा ने लाभार्थियों को नेत्र देखभाल के महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने आंखों की सुरक्षा और नियमित जांच के महत्व पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक गवर्नर रोटेरियन दिनेश भदानी, पीपी रो. बीएन कपूर, पीपी रो. मनोज कुमार, अनुप कुमार, ललन कुमार, नितिन मुकेश, संजय कुमार, ओम प्रकाश, एम.ई. हक, त्रिभुवन कुमार, नसीम अख्तर, अरुण सिन्हा, प्रमोद कुमार, अभिषेक पैटीक, नीरज कुमार, सरज कपूर और राम कुमार सहित कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
यह कार्यक्रम रोटरी के आदर्श वाक्य “मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है” को साकार करता है, और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ
Auto Amazon Links: No products found.