Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 26 दिसम्बर।
साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की महान शहादत को समर्पित शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर पटना के चितकोहरा और कंगनघाट में श्रद्धा और सम्मान के साथ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से वीर साहिबजादों और माता गुजरी जी के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके त्याग और शौर्य को नमन किया गया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
चितकोहरा में आयोजित कार्यक्रम तख्त पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरुविन्दर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सावरगी, विधायक संजीव चौरसिया तथा बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य लखविन्दर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुदीप सिंह ने किया।

इस दौरान तख्त पटना साहिब के कथावाचक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों की गतका टीम द्वारा आकर्षक गतका प्रदर्शन किया गया। चितकोहरा के बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही साहिबजादों के जीवन और इतिहास पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे दर्शकों ने सराहा।


इसी क्रम में कंगनघाट स्थित टीएफसी परिसर में भी शहीदी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एवं तख्त पटना साहिब कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह के नेतृत्व में हुआ। इसमें स्थानीय विधायक रत्नेश कुशवाहा, तख्त कमेटी के महासचिव इन्द्रजीत सिंह, मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह, सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह बनारस तथा बलबीर सिंह कालरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में तख्त पटना साहिब के स्त्री सत्संग जत्थे द्वारा साहिबजादों और माता गुजरी जी की स्मृति में शबद कीर्तन का गायन किया गया। बच्चों ने कविताएं प्रस्तुत कीं और ऐतिहासिक विषयों पर लेखों का पाठ किया। गया से विशेष रूप से पहुंचे एक श्रद्धालु ने साहिबजादों के जीवन पर रचित कविता का भावपूर्ण पाठ किया। कथावाचक चरणजीत सिंह ने साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत के इतिहास का विस्तार से वर्णन किया।


इस अवसर पर सरदार लखविन्दर सिंह ने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि आज देश के प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों तक, सभी स्तरों पर साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को स्मरण करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य उस गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाना है, जो अब तक व्यापक रूप से लोगों तक नहीं पहुंच पाया था।
Auto Amazon Links: No products found.