Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
Dayanand singh
पटना सिटी के पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में 175वां पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा एवं कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने उद्घाटन किया और दिव्यांगजनों के लिए इस अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता मुक्ति अभियान में उनका हर संभव सहयोग रहेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह अस्पताल वह कार्य कर रहा है, जो सरकारी सेवाओं के माध्यम से होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. हेमंत कुमार, किडनी रोग विशेषज्ञ, उपस्थित थे। उन्होंने दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कार्यालयों में उन्हें रोजगार देने की वकालत की और अंगदान की अपील भी की। न्यूयॉर्क निवासी श्री सुनील आनंद, जो विगत 25 वर्षों से बिहार आकर दिव्यांगजनों की सेवा कर रहे हैं, ने स्वयं को ‘असली बिहारी’ बताया और अपने समर्पण की प्रतिबद्धता दोहराई।
बिहार विधानसभा सचिव श्रीमती ख्याति सिंह ने अस्पताल द्वारा किए जा रहे कार्यों को ‘ईश्वरीय’ बताया और स्वयं भी इस अभियान से जुड़ने की इच्छा जताई। आशा बिहार के अध्यक्ष तनसुख बैद ने पीड़ित मानवता की सेवा को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.एस. झा ने ऑपरेशन थियेटर को ‘मंदिर’ की संज्ञा दी और कहा कि यह सेवा एक महान अवसर है, जिसके लिए वे आभारी हैं।
इस शिविर के दौरान डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. जीवेन्दु चौधरी और उनकी मेडिकल टीम ने 20 दिव्यांगों की शल्य चिकित्सा की, जबकि 600 मरीजों की ओपीडी में जाँच की गई। 10 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ और पैर प्रदान किए गए।
यह शिविर आशा बिहार, अध्यात्म, अहिंसा एवं शाकाहार को समर्पित संस्था पुण्यश्लोक शांति लाल जैन की स्मृति में श्री महेश जैन, श्री मुकेश जैन एवं उनके परिवार तथा स्वर्गीय चेत नारायण यादव की स्मृति में श्री मुन्ना कुमार यादव एवं उनके परिवार द्वारा प्रायोजित किया गया।
अस्पताल के चेयरमैन श्री देशबंधु गुप्ता ने अस्पताल की सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की। मंच संचालन पद्मश्री बिमल जैन ने किया और ‘मिशन 21वीं सदी का बिहार – दिव्यांगता मुक्त बिहार’ को सफल बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह एवं शॉल देकर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विवेक माथुर ने किया और कहा, “दिव्यांग सेवा ही नारायण सेवा है।”
इस अवसर पर अमर कसेरा, संजय ड्रोलिया, रेखा कसेरा, सरोज पाटनी जैन एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अगला शिविर 9 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए मरीजों को 8 मार्च को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
Now retrieving the price.
(as of 17 March 2025 14:39 GMT +00:00 - More infoProduct prices and availability are accurate as of the date/time indicated and are subject to change. Any price and availability information displayed on [relevant Amazon Site(s), as applicable] at the time of purchase will apply to the purchase of this product.)