Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 8 अगस्त — संस्कार ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अंतर्गत संस्कार वर्ल्ड स्कूल, बायपास रोड, वैष्णवी नगर, कुम्हरार, पटना में सावन महोत्सव एवं मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद झिझरिया और श्रावणी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।


 Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
 
  
  Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते 
 श्रावणी गीतों के माध्यम से बच्चों ने अपनी पुरानी सभ्यता, संस्कृति और उसके संरक्षण का संदेश दिया। गीतों में यह भी बताया गया कि सभी धर्मों से ऊपर देशभक्ति सर्वोपरि है। साथ ही, बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।



सावन महोत्सव में अष्टम वर्ग की छात्राएं — आस्था, रिषिमा, पिहु, अर्चना और इशिका — प्रमुख रहीं। सावन क्वीन के रूप में आस्था और द्वितीय पिहु को चुना गया। कजरी गीतों में नवम वर्ग की छात्राएं आरोही, रागिनी, श्रेया, दीपाली और मालविका ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि झिझरिया में नवम वर्ग की छात्राएं कृति, ऋषिका और रितिका ने विशेष आकर्षण बटोरा।


संस्था के सचिव परशुराम सिद्ध ने इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अनुशासन और संस्कारों को मजबूत करते हैं, जो देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है।
इस अवसर पर शिक्षिका प्रीति कुमारी, अनुपमा झा, अंकिता कुमारी और प्रशासक आभास रंजन भी उपस्थित रहे।
Auto Amazon Links: No products found.