Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलज़ारबाग पटना मे आज IQAC तथा Enablers Academy की तरफ से छात्राओं के लिए
‘Ingredients of soft skills and professional training’ पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे तथा अतिथि वक्ता श्री रंजन झा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। प्राचार्या नेअतिथि वक्ता का स्वागत पौधा दे कर किया तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए जीवन मे सॉफ्ट स्किल्स के महत्व को समझाया। अतिथि वक्ता श्री रंजन झा ने सॉफ्ट स्किल्स पर विस्तार से चर्चा की। किसी भी भाषा पर पकड़ बनाने के लिए रीडिंग राइटिंग और लर्निंग स्किल्स को बढाने की बात बताई। व्यवहारिक स्किल्स, अवसर और जॉब के बीच के संबंध को भी बताया। छात्राओं के लिए या कार्यक्रम बहुत है लाभदायी रहा। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय की सभी संकाय की छात्राएं तथा महाविद्यालय की सभी सहायक प्रोफेसर उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमारी निमिषा ने किया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
Auto Amazon Links: No products found.