Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना 23 फरवरी 2024 पटना के बोरिंग रोड, बसंत विहार कॉलोनी स्थित शेमरॉक ग्रुप के प्रमुख प्ले स्कूल “शेमरॉक पेटल्स” का 21 वां वार्षिक समारोह शुक्रवार को कालीदास रंगालय में धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक समारोह की विषय वस्तु थी “मौसम का अद्भुत संसार”। चुलबुले नन्हें मुन्ने बच्चों ने मौसम अधारित विविध प्रसंगों का अत्यंत मनोहारी प्रदर्शन किया।
स्वागत प्रसंग का मनोहारी चित्रण पक्षियों की चहचहाहट के माध्यम से प्रस्तुत किया अनुपम सिंह, आयांश अभिनंदन, वेदांत पाटिल, शिवांश राज, अनय आनंद, जश्वी प्रिया, शाइशा केसरी, अन्विता कर्ण एवं रोधिमा ने ।
अक्षत गोस्वामी, अर्णव भूषण, मिशिका सिंह ने वैश्विक वार्मिंग पर चेतावनी का प्रदर्शन किया।
वसंत ऋतु के मादक प्रभाव का प्रदर्शन किया आयान और कियान सिंह श्रीयांश, विहान वैभव, अंश रंजन, कियान जीत, आन्या एवं आया दूबे, भव्या इशी, प्रख्य शर्मा, ओलीविया नारायण,
अद्विका शांडिल्य, शरण्य भारद्वाज एवं अक्षित गुप्ता ने ।
समारोह में “अक्षत गोस्वामी” एवं “मिशिका सिंह” को स्कूल में ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्रमशः शेमरॉक प्रिंस ओर शेमरॉक प्रिंसेस की उपाधि दी गयी।
स्कूल की निर्देशिका श्रीमती मधु मोदी और प्राचार्या श्रीमती रेखा अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दोनों को पुरस्कार दिया। इस मौके पर बच्चों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियाँ बोटी। समारोह में स्कूल के बच्चे, उनके अभिभावक, परिवार तथा कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत गायत्री मंत्र के जाप के बीच पारंपरिक दीप जलाकर की गयी। स्कूल के निदेशक श्री महावीर मोदी, श्रीमती मधु मोदी, श्री आनंद प्रताप सिंह और प्राचायां रेखा अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद प्ले ग्रुप के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। स्कूल के निदेशक श्री आनन्द प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिकाओं ने अहम योगदान दिया।