Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना सिटी। महाशिवरात्रि शोभा यात्रा को लेकर अलग-अलग मोहल्ले की टोलियो ने जनसंपर्क अभियान चला कर 26 फरवरी को शिव बारात, शोभा यात्रा में आने का आमंत्रण दिया। भगवान शंकर की झांकियों के साथ निकली जनसंपर्क टोली घर-घर पहुंचने पर लोगों ने प्रसन्नता पूर्वक न्योता स्वीकार कर रहे हैं।




 Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
 
  
  Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते 
 सोमवार को समिति के सदस्यों ने अलग-अलग टोलियो में पश्चिम दरवाजा ,नून का चौरा, मारूफगंज हल्दी पट्टी , नंद गोला, माल सलामी भट्टी पर , सिमली जमुनापुर , नूरुद्दीनगंज , पटना साहिब स्टेशन, मोर्चा रोड, हाजीगंज, मच्छरहटा आदि मोहल्ले में महाशिवरात्रि शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आने का आमंत्रण दिया गया ।

इसमें लक्ष्मी नारायण साह,जय कृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी ,उदय कृष्ण यादव ,दिलीप चौधरी ,शाह कमल कृष्णा, राजेश साह, मनोज वर्मा, सुरेश सिंह पटेल ,राजू चंद्रवंशी ,मुकेश अग्रहरि, प्रेम कुमार चौधरी, विनय केसरी ,किशोरी प्रसाद ,संतोष जायसवाल, लालू शर्मा ,अजय कुमार, जगनारायण केसरी ,टिंकू राऊत, हरेंद्र यादव, राजेश यादव ,उदय कुमार ,संजय अम्बष्ट ,कौशल शर्मा आदि अलग-अलग मोहल्ले में नेतृत्व कर रहे थे भगवान शिव के हाथों लोगों ने विवाह का न्योता पाकर बहुत खुश हो रहे थे।



संयोजक राजेश साह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर समिति द्वारा 27वीं भगवान शिव बारात, शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है शोभा यात्रा सिमली स्थित प्राचीन छोटा मंदिर से निकलकर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए गायघाट श्री गौरी शंकर मंदिर तक जाएगीl
Auto Amazon Links: No products found.