Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
भोले शंकर की बारात में मिट गईं आम व खास की दूरियां
महाशिवरात्रि महोत्सव में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
27 स्थानों से मनोहारी झांकियों के साथ आईं शोभा यात्राएं
राज्यपाल-उप मुख्यमंत्रियों ने उतारी झांकियों की आरती
पटना। देवाधिदेव महादेव के प्रति शुक्रवार को श्रद्धा-भक्ति और आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भोले बाबा की बारात में आम और खास की दूरियां मिट गईं। हर हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। मौका था श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के बैनर तले खाजपुरा शिव मंदिर परिसर में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव का। शहर के 27 स्थानों से निकलीं शोभा यात्राएं बारी-बारी से देर शाम मंदिर परिसर में पहुंचीं। सूबे के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने आरती उतारकर मनोहारी झांकियों का अभिनंदन किया। पूरे आयोजन के दौरान शिवभक्तों का उत्साह देखते बन रहा था।