Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

राम नबमी के शुभ अबसर पर आगामी 06 अप्रैल रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के 47वाँ शोभायात्रा के पावन अवसर पर तैयारी हेतु आज अंतिम पड़ाव में जनसंपर्क अभियान मालसलामी ,मारूफगंज, हाजीगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकला, गुरहट्टा,पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, भद्रघाट, गायघाट, मीनाबाजार, गुलजरबाग, पहाड़ी, बजरंगपुरी एवं पटना सिटी के विभिन्न स्थानों पर किया गया इसमें सभी श्रद्धालु को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया एवं सभी श्रद्धालु उत्साह के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होने के आग्रह किया। उसके बाद श्री राम जन्मोत्सव समिति से जुड़े हुए सभी गण्यमान्य पदाधिकारीयों महत्वपूर्ण बैठक मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र चंद्रवंशी जी के आवास पर श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी के अध्यक्षता में हुई।।



 Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
 
  
  Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते 
 
इस बैठक में अध्यक्ष श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी , नरेन्द्र कुमार, मुरारी राय, प्रोफेसर अरुण कुमार विनय कुमार बिट्टू, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, शंकर महतो, संतोष कुमार चौरासिया,बाबु भाई, गौरव कुमार, प्रमोद राज, मुन्ना सरकार शामिल हुए।
वहीं दुसरी तरफ रामनवमी शोभा यात्रा समिति ओंकार नाथ धाम ट्रांसपोर्ट नगर कुम्हरार पटना के तत्वावधान में रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी बैठक की जायजा लेन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री माननीय नीतिन नवीन जी जय हिन्द सुपर मार्केट पहुंच कर सभी कुम्हरार वासियों को श्री राम चौक पहुंचने का आमंत्रण दिये। रामनवमी के पावन अवसर पर यह शोभा यात्रा ओंकार नाथ धाम मंदिर से शुरू होकर श्री राम चौक/डाक-बंगला चौरहा होते हुए महावीर मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी। तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह जयहिंद, संयोजक संजय कुमार सिंह निरोगधाम अलावलपुर पटना, प्रिंस कुमार राजू,गोपाल कृष्ण, संतोष पाण्डेय, नारायण शर्मा, अधिवक्ता राजीव पाण्डेय, मृत्यंजय कश्यप, सीमा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा,मीनू चंद्रा पंकज कुमार,सुमन झा, विक्कु सिंह, समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Auto Amazon Links: No products found.