Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
बिहार में संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए बिहार एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने विभिन्न जिलों में छापेमारी कर कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी हत्या, रंगदारी, डकैती और नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इन गिरफ्तारियों से बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
दिनांक 5 फरवरी 2025 को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने बेगूसराय जिले के टॉप-10 वांछित अपराधी रवि कुमार यादव को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए।
बरामदगी:
गौरतलब है कि रवि कुमार यादव के खिलाफ रंगदारी, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित 9 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ साहेबपुर कमाल थाना में केस संख्या 25/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
5 फरवरी 2025 को बिहार एसटीएफ और अरवल पुलिस के संयुक्त अभियान में कुख्यात नक्सली बंगाली मांझी उर्फ चंद्रदीप मांझी को पटना जिले के सिगौरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
चंद्रदीप मांझी पर लेवी वसूली और सरकारी प्रोजेक्ट में तोड़फोड़ करने के गंभीर आरोप हैं। दिसंबर 2024 में अरवल जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को आग के हवाले करने की घटना में यह शामिल था।
इस कुख्यात नक्सली के खिलाफ अरवल, जहानाबाद, नवादा और पटना जिले के विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
6 फरवरी 2025 को बिहार एसटीएफ और मुंगेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात अपराधी कारू सिंह उर्फ गिरीश कुमार को गिरफ्तार किया।
कारू सिंह पर रंगदारी, हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। 27 दिसंबर 2024 को इसने अपने साथियों के साथ मिलकर मुंगेर के एक व्यवसायी से हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की थी।
उसके खिलाफ मुंगेर कोतवाली थाना में केस संख्या 393/24 के तहत मामला दर्ज है, जिसमें बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।
6 फरवरी 2025 को बिहार एसटीएफ की टीम ने पटना के कुख्यात अपराधी विनीत कुमार उर्फ रितेश कुमार को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
यह अपराधी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के वार्ड पार्षद रणविजय सिंह उर्फ पप्पू की हत्या में शामिल था। 16 अक्टूबर 2022 को कुम्हर टोली, वार्ड 23 में वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
विनीत कुमार के खिलाफ मसौढ़ी थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
बिहार एसटीएफ की इस सक्रिय कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल बन गया है। लगातार हो रही गिरफ्तारियों से बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।
Now retrieving the price.