Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 18 फरवरी 2025: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मंगलवार को पटना जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं – सुनील शर्मा (पिता: राजेंद्र शर्मा, निवासी: फरहंगपुर, थाना चांदी, जिला भोजपुर), पंकज कुमार (पिता: सुखल पासवान, निवासी: सिकंदरपुर, थाना पालिगंज, जिला पटना) और गुलशन कुमार (पिता: अवध यादव, निवासी: वीरा, थाना मखदुमपुर, जिला जहानाबाद)। इन तीनों को रूपसपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर पकड़ा गया।
इस संदर्भ में रूपसपुर थाना कांड संख्या 117/25 दिनांक 18.02.2025 को धारा 303(2)/111(2)/317(4)/62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसटीएफ के अनुसार, उक्त अपराधी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में डकैती की योजना बना रहे थे और इसी उद्देश्य से पटना में एकत्रित हुए थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण इस बड़ी आपराधिक घटना को होने से पहले ही रोक लिया गया।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधी सुनील शर्मा के खिलाफ पटना और नवादा जिले के विभिन्न थानों में हत्या और डकैती सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त अपराधियों की तलाश जारी है।
पटना एसटीएफ और पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।