Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 17 जनवरी 2025
बिहार पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पटना जिले के कुख्यात वांछित अपराधी प्रेम कुमार उर्फ कागा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 16 जनवरी 2025 को कंकड़बाग थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान की गई। प्रेम कुमार पर पटना और नालंदा जिलों में कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप हैं।
प्रेम कुमार उर्फ कागा, जो विनोद प्रसाद का पुत्र और माधोपुर, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना का निवासी है, पर कंकड़बाग थाना कांड संख्या 940/24 (तारीख 29 नवंबर 2024) के तहत मामला दर्ज है। वह कंकड़बाग क्षेत्र में स्थित सागरमल ज्वेलर्स में हुई लूटपाट का मुख्य आरोपी है। इस घटना में उसने स्टाफ से मारपीट करते हुए नकदी और कीमती जेवर लूटे थे।
प्रेम कुमार के खिलाफ पटना और नालंदा जिलों के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में था और कानून से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रेम कुमार कंकड़बाग इलाके में मौजूद है। सूचना के आधार पर विशेष टीम ने वहां छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है, जिसकी जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद प्रेम कुमार को पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह हाल के दिनों में किन-किन आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है।
बिहार पुलिस ने एसटीएफ टीम की इस सफलता के लिए सराहना की है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध से जुड़ी जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।