Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 30 नवंबर। बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले सुमन कुमार ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
सुमन ने राजस्थान के खिलाफ यहां खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट की एक पारी में हैट्रिक समेत दस विकेट चटका कर नया रिकॉर्ड बनाया है। सुमन कुमार ने इस सत्र में अभी तक कुल 22 विकेट अपने नाम किया है।
तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में 53 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बना लिये हैं। पहली पारी में उसने 75.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन बनाये हैं। बिहार ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 467 रन बनाये हैं। बिहार की बढ़त है 112 रन की।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन राजस्थान ने अपनी पहली पारी की शुरुआत दूसरे दिन के 1 विकेट पर 70 रन से आगे शुरू किया। 42 रन बना कर खेल रहे पार्थ यादव और कप्तान तौसित ने 1 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम के स्कोर में 12 रन जुड़े थे कि सुमन ने 33.4 ओवर में तोसित को आउट कर बिहार को तीसरे दिन पहली सफलता दिलाई।
36वें ओवर में सुमन ने कमाल कर दिया। 36वें ओवर के लास्ट तीन गेंद पर मोहित भगतानी, अनस और सचिन शर्मा को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और राजस्थान को जबर्दस्त पंच मारा। उसके बाद चंद मिनटों के लिए विकेटों का पतझड़ रुका पर सुमन का जलवा 44वें ओवर में जारी रहा। 44वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर सुमन ने पहले पार्थ यादव और फिसर आकाश मुंडल का विकेट चटका राजस्थान को सातवां झटका दिया।
इसके बाद जतिन और आभास श्रीमाली ने विकेट पर टिक कर 130 गेंद में 54 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर डाली। यह जोड़ी आगे और जमती 66वें ओवर में आभास श्रीमाली को आउट कर सुमन ने आगे बढ़ने से रोक दिया। इस समय टीम का स्कोर 141 रन था। इसके बाद जतिन ने ध्रुव के साथ और ध्रुव ने गुलाव सिंह के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर राजस्थान का स्कोर 75.5 ओवर में 182 रन पहुंचाया। सुमन को नौवीं सफलता जतिन और दसवीं सफलता गुलाब सिंह के रूप में मिला।
पहली पारी में राजस्थान की ओर से पार्थ यादव ने 50, मनय कटारिया ने 26,तोशित ने 9, जतिन ने 34, आभास श्रीमाली ने 35, ध्रुव ने नाबाद 14 और गुलाब सिंह ने 4 रन बनाये।
अनस, सचिन शर्मा और आकाश मुंडेल और मोहित भगतानी का खाता नहीं खुल सका।
बिहार के सुमन ने 33.5 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट चटकाये। इसमें 20 ओवर मेडन रहा।
182 रन पर आउट होने के बाद राजस्थान ने फॉलोऑन खेला। दूसरी पारी में राजस्थान को दो झटके लग चुके हैं। दोनों झटका आदित्य राज ने दिया है। सचिन शर्मा 20 और मनय कटारिया 14 रन बना कर खेल रहे हैं।
राजस्थान के स्तंभ खिलाड़ी पार्थ यादव 83 और कप्तान तोशित 52 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से राजस्था न को काफी उम्मीद है और राजस्थान का स्कोर है 53 ओवर में दो विकेट पर 173 रन और बिहार की बढ़त है 112 रन की।
दूसरी पारी में बिहार की ओर से आदित्य राज ने 47 रन देकर दो विकेट चटकाये हैं।