Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 12 अप्रैल 2025: बिहार की युवा सामाजिक कार्यकर्ता और डिजिटल शिक्षाविद् स्वेता कश्यप को “ट्रेंड सेटर यूथ आइकॉन अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें पटना में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। स्वेता को यह सम्मान युवाओं को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के लिए दिया गया है।
स्वेता कश्यप ने ‘संचार शक्ति’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म की स्थापना की है, जो एक ऐप और वेबसाइट के रूप में उपलब्ध है। इस मंच के माध्यम से वे 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति — चाहे वह महिला हो या पुरुष, अमीर हो या गरीब — को नि:शुल्क डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े व्यावसायिक कोर्स उपलब्ध करा रही हैं। इन कोर्सों को इस प्रकार तैयार किया गया है कि मात्र 30 घंटे की ट्रेनिंग के बाद व्यक्ति 30,000 रुपये प्रति माह तक की आय करने में सक्षम हो सकता है।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस सम्मान को पाकर स्वेता कश्यप ने कहा, “यह तो बस शुरुआत है। संचार शक्ति भविष्य में हर व्यक्ति की ज़रूरत बनेगा। हमने पम्मी मिश्रा जी के साथ मिलकर एक बड़े उद्देश्य से इसकी शुरुआत की है। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर बन सके।”
स्वेता बताती हैं कि गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 70% लोग प्रतिदिन औसतन 6 घंटे मोबाइल का उपयोग करते हैं, जिनमें से 96% लोग इंटरनेट से जुड़े हैं। इनमें से अधिकतर युवा सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय बर्बाद करते हैं। “हमारा प्रयास है कि इस समय का सदुपयोग कर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाए ताकि वे अपने लिए एक बेहतर भविष्य बना सकें,” उन्होंने कहा।
‘संचार शक्ति’ की खास बात यह है कि यह कोर्स आसान भाषा और व्यावहारिक उदाहरणों के साथ तैयार किया गया है, ताकि तकनीक से अनभिज्ञ व्यक्ति भी इसे आसानी से समझ सके। कोर्स पूरा करने के बाद योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने की भी जिम्मेदारी संचार शक्ति ही उठाती है।
समारोह में बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे और स्वेता कश्यप के कार्यों की सराहना की। उनका यह प्रयास डिजिटल युग में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम माना जा रहा है।
Auto Amazon Links: No products found.