Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
राज्य की नवोदित नाट्य संस्था “रंगवाणी”,वैशाली एवं निर्माण कला मंच ,पटना के संयुक्त तत्वाधान में रंगमंच के अभिनेता आलोक चटर्जी की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन प्रेमचंद रंगशाला ,राजेंद्र नगर,पटना में किया गया।
श्रद्धांजली सभा में उपस्थित रंगकर्मियों ने सर्वप्रथम आलोक
चटर्जी को पुष्पांजली अर्पित की।इसके बाद सभी ने आलोक चटर्जी से जुड़ी यादों एवं उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।
श्रद्धांजली सभा में प्रयागराज,उत्तर प्रदेश के वरिष्ट रंगकर्मी अनिल रंजन भौमिक,वरिष्ट रंगकर्मी व निर्माण कला मंच के सचिव संजय उपाध्याय,वरिष्ठ रंगकर्मी परवेज अख्तर,जावेद अख्तर, पुंज प्रकाश, बिज्येन्द्र कुमार टांक, रंगवाणी , वैशाली के सचिव व युवा रंगकर्मी विनय कुमार,राजू मिश्रा,मनीष महिवाल,निलेश मिश्रा,रविकांत सिंह, शुभ्रो भट्टाचार्य,शारदा सिंह, रौशन कुमार ,कुंदन कुमार,विक्रम कुमार,रोहित चंद्रा,कुमार स्पर्श,मो.जहाँगीर,उत्तम कुमार, ओम प्रकाश,लाडली रॉय,विवेक कुमार,आर नरेंद्र,कुनाल कुमार,रौशन,मनोज मानव,रवि वर्मा,समीर कुमार …. आदि उपस्थित थे।
आलोक चटर्जी
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक आलोक चटर्जी का जन्म दमोह,मध्य प्रदेश में हुआ था अभिनेता ओमपुरी के बाद आलोक चटर्जी दूसरे ऐसे कलाकार थे,जिन्हें एन.एस.डी ने गोल्ड मेडलिस्ट से सम्मानित किया था।उनकी प्रारंभिक शिक्षा दमोह में हुई बाद में जबलपुर चले गए और अंततः वहां से भोपाल में शिफ्ट हो गए।
1982 से 1984 तक भारत भवन के थिएटर में बतौर अभिनेता काम किया। एन.एस.डी से स्नातक करने के बाद उन्होंने 1988 से 1990 तक रंगमंडल में बतौर अभिनेता काम किया। आलोक चटर्जी मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय ,भोपाल के निदेशक भी रहे ।
मध्य प्रदेश के दमोह में रहने वाले जाने-माने रंगकर्मी आलोक चटर्जी ने कई मशहूर नाटकों में हिस्सा लिया। विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘ए मिड समर नाइट्स ड्रीम’ का निर्देशन उन्होंने ही किया था। इसके अलावा आर्थर मिलर के नाटक ‘डेथ ऑफ सेल्समैन’ का निर्देशन करने साथ ही उसमें अभिनय भी किया था. विष्णु वामन शिरवाडकर का मशहूर नाटक ‘नट सम्राट’ में उनका अभिनय काफी सराहनीय रहा, वहीं ‘शकुंतला की अंगूठी’, ‘स्वामी विवेकानंद’, और ‘अनकहे अफसाने’ उनके प्रमुख नाटकों में शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से आलोक चटर्जी को गोल्ड मेडल मिला था।भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें वर्ष 2019 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।