Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 16 सितम्बर।
राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रांगण में गृह विज्ञान विभाग द्वारा उषा कंपनी के सहयोग से दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आधुनिक इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन के प्रयोग एवं उससे संबंधित विभिन्न तकनीकों की जानकारी देना था।
वर्कशॉप के दौरान छात्राओं को इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन के माध्यम से एम्ब्रॉयडरी, पिलो डिज़ाइन, बटन लगाना, पैचवर्क आदि कार्यों की बारीकियाँ सिखाई गईं। छात्राओं ने न केवल इन विधियों की सैद्धांतिक जानकारी प्राप्त की बल्कि व्यवहारिक रूप से इन्हें बनाकर भी सीखा। इस तरह से प्रशिक्षण ने छात्राओं को कौशल आधारित शिक्षा से जोड़ते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सार्थक कदम बढ़ाया।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में उषा कंपनी के शोरूम इंचार्ज श्री शशिभूषण कुमार तथा उषा जनोम प्रमोटर श्री संतोष कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। दोनों विशेषज्ञों ने सिलाई मशीन के उपयोग और उसकी कार्यप्रणाली को अत्यंत सरल एवं व्यवहारिक ढंग से समझाया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे भविष्य के लिए उपयोगी बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे भी मौजूद रहीं। उन्होंने स्वयं भी मशीन पर हाथ आजमाया और छात्राओं का हौसला बढ़ाया। प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल छात्राओं की रचनात्मकता को विकसित करती हैं, बल्कि उन्हें स्वरोजगार की दिशा में भी प्रेरित करती हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. कुमारी मणि ने किया। उन्होंने बताया कि छात्राओं की भारी रुचि को देखते हुए 19 सितम्बर को पुनः एक और वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यशाला ने छात्राओं को नए आयामों से परिचित कराया। प्रतिभागियों का कहना था कि इस तरह के प्रशिक्षण से उन्हें न केवल सिलाई-कढ़ाई की पारंपरिक विधियों को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ने का अवसर मिला, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी नया आत्मविश्वास प्राप्त हुआ।
गृह विज्ञान विभाग और उषा कंपनी के संयुक्त प्रयास से आयोजित यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए एक यादगार और उपयोगी अनुभव साबित हुआ।
Auto Amazon Links: No products found.