Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 21 जून 2024: वल्र्ड म्युजिक डे के अवसर पर पटना लिटररी फेस्टिवल की ओर से एक शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन रुबन मेमीरियल अस्पताल के सहयोग से
बिहार म्युजियम औडिटोरियम बेली रोड पटना में किया गया।शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में ही मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार सिंह डायरेक्टर जेनरल बिहार म्युजियम,अशोक कुमार सिन्हा अपर निदेशक बिहार म्युजियम,डॉक्टर सत्यजीत सिंह पटना लिटररी फेस्टिवल के प्रेसिडेंट और रुबन मेमीरियल अस्पताल के प्रबंध निदेशक पटना लिटररी फेस्टिवल के सचिव खुर्शीद अहमद और पी एल एफ की टीम ने दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाले तीन दिवासिये शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम
” धरोहर “का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर पटना लिटररी फेस्टिवल के प्रेसिडेंट और रुबन मेमीरियल अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सत्यजीत सिंह ने सबसे पहले आये हुए आगन्तुको का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पटना की प्राचीन रिवायत आर्ट एंड कल्चर के तहत प्राचीन क्लासिकल म्युजिक को फिर से जिंदा करना है।उन्होंने ने इस प्रोग्राम का नाम हीलिंग विथ म्युजिक दिया है।उन्होंने कहा कि अब पटना मे आगे भी शास्त्रीय प्रोग्राम पीएलएफ द्वारा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आदमी के जीवन में म्युजिक का होना बहुत ज़रूरी है तभी वह स्वस्थ रह सकता है।
अशोक कुमार सिन्हा अपर निदेशक ने कहा कि शास्त्रीय संगीत का आयोजन विगत कई वर्षो से पटना में कम हो गया था।
आज के इस कार्य क्रम से शास्त्रीय संगीत की पुरानी प्रम्परा को पुनर्जीवित किया गया है। उन्होंने पी एल एफ के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पटना लिटररी फेस्टिवल के सचिव खुर्शीद अहमद ने कहा कि पीएलएफ की पहल अब कुछ बदल रही है। नये अंदाज़, नयी सोच और नई उमंग के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूँकि 21 जून को वल्र्ड म्युजिक डे मनाया जाता है। इस अवसर पर हम लोग भी “दो शास्त्रीय संगीतकार एक शाम “कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए कुछ करना है तो आगे आना होगा और यह हम सब की जिम्मेदारी है।
दुर्गा पूजा के अवसर पर पी एल एफ की तरफ से तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत कार्य क्रम 10,11 और 12 अक्टुबर को
खुर्शीद अहमद ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पी एल एफ की तरफ से तीन दिवसीय
शास्त्रीय संगीत कार्य क्रम
10,11 और 12 अक्टुबर को आयोजन किया जाए गा। जिसका नाम “धरोहर” रखा गया है। स्पष्ट है कि यह प्रोग्राम रूबन मेमोरियल हाॅस्पिटल के सहयोग से हुआ। इस प्रोग्राम में दो शास्त्रीय संगीतकार एक शाम आमने सामने हुए। देश के प्रसिद्ध बाँसुरी वादक पंडित रूपक कुलकर्णी और तबला वादक पंडित मिथिलेश झा ने अपनी कलाकारी प्रस्तुत करके आगंतुकों और दर्शकों
का दिल मोह लिया।
कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों ने शास्त्रीय संगीतकार की कलाकारी को पसन्द किया और खूब झूमे। प्रेरणा प्रताप ने दिलकश आवाज़ मे कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर पी एल एफ की तरफ से संगीतकार पदमश्री स्व राम कुमार मलिक को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड उनके बेटे को दिया गया।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट डॉक्टर सत्यजीत सिंह, सचिव खुर्शीद अहमद,ओबैदुर रहमान, सलाहकार फ़ैज़ान अहमद, पंकज चैधरी, सदस्य शिवजी चतुर्वेदी, अनूप शर्मा, राकेश रंजन, अपूर्वा हर्ष, प्रेरणा प्रताप और मनीष सिंह ठाकुर हैं।शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगो ने भाग लिया।