Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
बाजे बाजे रे शहनाई दादी थारे नाम की। सिंधरो करवाले ओ दादी म्हारी आयो तीजा रो त्योहार। सावन का महीना पवन करे शोर दादी म्हारी झूल रही भगतां के हाथ में डोर मेहंदी ओ मेहंदी तू इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है जय दादी की जय दादी की जैसे गगन भेदी नारों से आज संपूर्ण पटना सिटी क्षेत्र दादीमय हो गया मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल पटना सिटी द्वारा आयोजित एकदिवसीय झूलन महोत्सव 2025 का मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर के प्रांगण में घंटा घड़ियाल और नागारो के बीच मंगला आरती हुई
उसके पश्चात आचार्य हरिओम शास्त्री एवं आचार्य लखन लाल शर्मा की देखरेख में मुख्य यजमान प्रशांत झुनझुनवाला पत्नी उपासना झुनझुनवाला के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ की दादी जी को रोली मोली मेहंदी अक्षत नारियल पुष्प काजल चढ़ा कर अरदास किया श्रावण मास के अवसर पर आज दादी मंदिर का प्रांगण अपने आप में अलग छटा बिखेर रहा था दादी जी को हरियाली के बीच झूलन पर बिठाकर उनका भव्य अलौकिक शृंगार किया गया दादी जी को मेहंदी गजरा छप्पन भोग चुनरी उत्सव के साथ नृत्य नाटिका के बीच 501 महिलाओं द्वारा राजस्थानी चुनरी ओढ़ हाथों में मेहंदी लगाये दादी जी का मंगल पाठ किया गया मंगल पाठ को स्वर दिया दादी भक्त पूनम मोर ने भजनों की शुरुआत राजेश देवड़ा और कोमल देवड़ा ने किया मंगल पाठ को सफल बनाने में श्री नारायणी महिला मंडल की उर्मिला शाह तारा झुनझुनवाला सक्रिय थी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने मंदिर पहुंचकर दादी जी को अरदास लगाकर राज्य की खुशहाली की मांग की महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रभु दयाल भरतिया उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला सचिव शंभू कसेरा प्रमोद कसेरा संजीव देवड़ा राजाराम शर्मा सतीश अग्रवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभात भरतिया सीताराम केडिया सुभाष पोद्दार सक्रिय है
Auto Amazon Links: No products found.