Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने प्रदेशभर से पहुँचे आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके न्यायसंगत निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए |
मंत्री श्रीमती सिंह से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह महा-गठबंधन का विषय नहीं है, निश्चित रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाएँ जाहिर करने का अधिकार है, कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखना चाहते हैं और हमारे नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और अच्छाइयाँ मौजूद है | देश की जन भावना है कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें |
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल का जबाव देते हुए मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सबों के आराध्य हैं एवं सबों के दिल में बसते हैं | प्रभु श्रीराम सर्वोच्च हैं | अयोध्या जाना या नहीं जाना सबकी अपनी व्यक्तिगत निर्णय है |
जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद थे।