Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 09 जनवरी, 2024ः- माननीय
राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से बिहार के
विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने मुलाकात की और शिक्षा
विभाग, बिहार, पटना के पदाधिकारियों द्वारा उनके साथ किये जा रहे
बर्ताव से अवगत कराया। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि शिक्षा
विभाग द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विश्वविद्यालयों के
कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप किया जा रहा है जिससे शैक्षणिक एवं अन्य
गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने शिक्षा
विभाग से जुड़ी अन्य परेशानियों एवं विश्वविद्यालय की समस्याओं से
भी उन्हें अवगत कराया।
राज्यपाल ने कुलपतियों को इस संबंध में आवश्यक
दिशा-निर्देश देते हुए समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को विश्वविद्यालयों एवं राजभवन
के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।