Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
मनरेगा के बजट में कटौती मजदूरों पर हमला- सांसद पप्पू यादव
दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। बजट विपक्ष को रास नहीं आया। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार नीतीश कुमार के भरोसे ही चल रही है। फिर न तो बिहार को विशेष पैकेज और ना हीं विशेष राज्य का दर्जा। यह बहुत निराशाजनक बजट है। इसे दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए बनाया गया है।
टैक्स स्लैब पर उन्होंने कहा कि 25 लाख कमाने वालों पर 25 फीसदी टैक्स कर दिया गया है, जो कहीं से ठीक नहीं है। इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं, हेल्थ सेक्टर के लिए कोई घोषणा नहीं, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जांच में कोई रियायत नहीं। कैंसर के मरीजों को भी किसी तरह की राहत नहीं दी गई है। वहीं, मनरेगा में भी कटौती की गई है, ये मजदूरों पर हमला है।
पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षा के बजट में लगातार कटौती की जा रही है। पप्पू यादव ने इस बजट में 10 में से 4 अंक देंगे। बजट में आम लोगों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई है। ट्रेन का भाड़ा महंगा होता जा रहा है। पहले के बजट में रेल का अलग बजट आता था, जिसको इन लोगों ने खत्म कर दिया। बजट में नौजवान, किसान, युवा और गरीबों के लिए कोई घोषणा नहीं। मोदी सरकार के 10 साल के बजट का अगर विशलेषण किया जाये तो पता चलेगा कि 10 सालों में सरकार ने बजट में जो घोषणाएं कि उसका 60 से 70 फीसदी भी काम नहीं हुआ है।