Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
ग्रेमैटर्स कम्युनिकेशंस द्वारा पटना वीमेंस कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 15 दिसंबर
2023 को किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन प्लेसमेंट ऑफिसर्स मिस्टर आलोक जॉन, डीन,
राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं परामर्श सेवाएँ और डॉ. सुमीत रंजन, इंचार्ज, सेंट्रल रिसर्च
लैबोरेटरी एवं जंतु शास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर द्वारा किया गया।
मिस नैना झा, एसोसिएट डायरेक्टर, मिस्टर राकेश सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर और मिस्टर शेखर
शर्मा, अकाउंट एसोसिएट, ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशंस रिक्रूटर के रूप में उपस्थित रहे।
मिस्टर राकेश सिंह ने सभा को संबोधित किया और भर्ती प्रक्रियाओं के बारे में बताया व कंपनी
के कार्यों के बारे में विस्तार से बात की। ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशंस इस क्षेत्र की एक गतिशील और
प्रगतिशील कंपनी है जो कंटेंट प्रबंधन, वेबिनार, सोशल मीडिया हैंडल का प्रबंधन, सोशल मीडिया
रणनीति, कैंपेन डिजाइन और विशेष अभियान जैसे प्रोडक्ट एवं सर्विसेज की एक श्रृंखला प्रदान
करती है।
इस कार्यक्रम में सेमेस्टर छः से विभिन्न विभागों के 52 छात्राओं ने भाग लिया। जिसके तुरंत
बाद विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू सेशन आयोजित किया गया। छात्राओं का चयन व्यक्तित्व,
इंटरेक्शन व कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे पहलुओं के आधार पर किया गया। इंटरव्यू पैनल के
सदस्य मिस नैना झा और मिस्टर राकेश सिंह थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संयुक्त
महासचिव दिविशा कुमारी सिंह ने किया व अंजनी कुमारी, संयुक्त पर्यावरण एवं अनुशासन
सचिव, छात्र परिषद, 2023-24 ने किया।