Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
बुधवार 28 फरवरी को बाजार समिति पटना के संस्कार इंटरनेशनल स्कूल (Sanskar International school)में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर परशुराम सिंह एवं उपपुलिस अधिक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में उपपुलिस अधिक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सतीश कुमार एवं स्कूल के डायरेक्टर परशुराम सिंह भी शामिल हुए।
इस विज्ञान प्रर्दशनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया।
इस वार्षिक आयोजन में स्कूल के सौ से अधिक बच्चों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें सड़क सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी, सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया। स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया। विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी और उन्होंने कहा कि हमेशा कुछ नया करने की सोंचे।
इस आयोजन को सफल बनाने एवं बच्चों को सही मार्गदर्शन करने में स्कूल के अकादमिक डायरेक्टर Er. Abhash Ranjan sir का मुख्य योगदान रहा। बच्चों के मॉडल की सराहना करते हुए वार्ड पार्षद सतीश कुमार ने कहा कि संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे सभी स्कूलों से अव्वल हैं। स्कूल निदेशक परशुराम सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है और साल में यह प्रदर्शनी दो बार होनी चाहिए। विज्ञान मॉडल बनाने में स्कूल के शिक्षक अनमोल कुमार, अनिल कुमार, सुनिता मैम एवं मयूरी मैम का भी बहुत योगदान रहा। जिन्होंने बच्चों को कार्यक्रम के लिए बहुत उत्साहित किया।