Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 12 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दानापुर विधायक रीतलाल यादव और उनके परिजनों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई को साजिश करार देते हुए इसका कड़ा विरोध जताया है। शनिवार को पटना जिला राजद कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री दीनानाथ सिंह यादव और जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को विधायक रीतलाल यादव, उनके भाई पिंकू यादव और उनके परिजनों के घर पर पटना पुलिस द्वारा की गई छापेमारी पूर्णतः राजनीतिक द्वेष से प्रेरित और दमनात्मक है।
नेताओं ने कहा कि यह कार्रवाई राजद विधायक की छवि को धूमिल करने की एक सुनियोजित साजिश है, जिसे पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जो लोग राजद के लोकप्रिय विधायकों की छवि बिगाड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं, वे अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगे। राष्ट्रीय जनता दल का पूरा संगठन रीतलाल यादव के साथ खड़ा है और आगे भी उनके साथ रहेगा।

Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
प्रेस वार्ता में नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार और प्रशासन का एक वर्ग जानबूझकर राजद नेताओं को निशाना बना रहा है, क्योंकि तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता विपक्ष को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष राजद को आगामी विधानसभा चुनाव में कमजोर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार की जनता सब देख रही है और इसका जवाब सही समय पर देगी।
प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर राजद के वफादार और जनप्रिय विधायकों को बदनाम करने की जो मुहिम चलाई जा रही है, वह लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि “सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।”
प्रेस वार्ता में पूर्व प्रमुख दानापुर एवं जिला महासचिव सुनील राय, करण यादव, रौशन कुमार, आशीष सिंह सहित कई अन्य राजद नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में विधायक रीतलाल यादव के प्रति समर्थन जताते हुए कार्रवाई की निंदा की और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया।
Auto Amazon Links: No products found.