Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पान कृषकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयत्नशील
राज्यस्तरीय सम्मेलन में एकजुटता का होगा प्रदर्शन
पटना। शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में चौरसिया समाज कैसे आगे बढ़े, इसके लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा। समाज को राजनीति में उचित भागीदारी आज की जरूरत है। रविवार को बेली रोड स्थित एक होटल में समाज के प्रबुद्ध नेताओं और बुद्धिजीवियों की बैठक में राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित कर एकजुटता प्रदर्शित करने पर सहमति बनी।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने इस बात पर संतोष जताया कि पान कृषकों को बढ़ावा देने के लिए राज्य की एनडीए सरकार प्रयत्नशील है। वैज्ञानिक तरीके से पान की खेती करने की दिशा में काम जारी है। डॉ. एनपी प्रियदर्शी ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में कर्मठता के साथ काम करने पर ही समाज की पहचान बनेगी। इंजीनियर आरके प्रसाद ने कहा कि समाज के लोग आपस में मेलजोल बनाए रखें और हमेशा जागरूक रहें। बैठक में इस बात पर दुख जताया गया कि वर्तमान में पूरे देश में चौरसिया समाज का एक भी सांसद नहीं है। इस दौरान नंदकिशोर चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, सुभाष चौरसिया, अनिल चौरसिया, मंजेश चौरसिया के अलावा समाज के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Auto Amazon Links: No products found.