Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
दिनांक 01 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर ‘मिलाप बैक्वेट हॉल’, फतुआ में डाक्टरो और पंजिकृत चिकित्सकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में क्लब के अध्यक्ष रो.अभिषेक पैट्रिक, सचिव रो.ओम प्रकाश, कोषाघ्यक्ष रो. मधुबाला पाल एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. डा.राजीव कुमार की सक्रीय सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, महुआ विधायक डा. मुकेश रोशन, विशिष्ट अतिथि श्री कुमार राजन और सहायक मंडलाअध्यक्ष श्री उमेश कुमार ,कल्ब के चार्टर अध्यक्ष रो. विजय यादव, क्लब की प्रथम महिला श्रीमती पूजा एन शर्मा एवं क्लब के पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. डा. राजीव कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत उनके प्रति आभार व्यक्त करके किया। इस अवसर पर क्लब के अघ्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ने आगत डाक्टरो और पंजिकृत चिकित्सकों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया ।
इसके बाद क्लब अघ्यक्ष ने अपने अघ्यक्षीय भाषण आरंभ करते हुए कहा कि चिकित्सक ईश्वर का दूसरा रूप है अंतर सिर्फ इतना होता है कि ईश्वर को हम सिर्फ महसूस करते है जबकि चिकित्सक प्रत्यक्ष रूप से हमारे सामने होते है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महुआ विधायक डा. मुकेश रोशन ने भी अपने विचार चिकित्सकों के सम्मान में व्यक्त करते हुए रोटरी पटना सिटी सम्राट को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अन्त में आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित रो.विनय लांबा ने किया l मंच संचालन रो. सुशील पोद्दार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्र 2024-25 के अध्यक्ष रो. देवराज बल्लभ,रो. संजय सिंहा, रो. गोविंद चौधरी,रो. एहतेशाम हक, रो. राज किशोर,रो. जे .पी पाल, रो नीरज कुमार, रो.डा. अनिल प्रकाश, क्लब सहायक नीरज एवं अन्य सदस्यगण ने अपना योगदान दिया।।
Auto Amazon Links: No products found.