Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज जिस प्रकार मारवाड़ी समाज सेवा भावना के साथ जन सेवा के कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है वह अपने आप में तारीफें काबिल है पटना सिटी की जनता के लिए सुरक्षा और सेवा भावना के अंतर्गत लगाया गया यह शिविर महत्वपूर्ण है यह बातें मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दशहरा सेवा शिविर मैं पुलिस महानिदेशक पुलिस भवन निर्माण विभाग के अध्यक्ष आलोक राज ने कही उन्होंने कहां की यह विगत 26 बरसों से निरंतर क्रियाशील है इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से सभा को संबोधित करते हुए सहायक पुलिस महानिदेशक अमित लोढ़ा ने कहा कि सेवा समिति द्वारा शुद्ध पेयजल प्राथमिक उपचार केंद्र पुलिस सहायता केंद्र खोया पाया सूचना केंद्र के साथ अनेक कार्यक्रम का आयोजन करती है
विशिष्ट अतिथि पद को सुशोभित करते हुए आईजी विकास वैभव ने भी आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए पटना सिटी की जनता और आयोजकों को बधाई दी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय आरक्षी उपाधीक्षक2 डॉ गौरव कुमार समाजसेवी रमेश चंद्र गुप्ता विनय कुमार सिंह विजय कुमार गुप्ता राजेश कमलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किया समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया अतिथियों का स्वागत राजस्थानी साफा चुनरी और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर सचिव राजकुमार गोयनका संयोजक सुभाष पोद्दार अनूप पोद्दार राजेश देवड़ा राजेश डोलिया पप्पू मोदी मनोज खेतान नितेश मोदी अशोक बंका सहित अनेक सदस्य सक्रिय थे
Auto Amazon Links: No products found.