Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
सर्वप्रथम खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव एन० सरवन कुमार ने सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ प्रदान कर
मंत्री लेशी सिंह का स्वागत किया तदुपरांत विभिन्न विगागीय पदाधिकारी बिहार राज्य खाद्य निगम के
महाप्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारी ने बारी-बारी से मंत्री लेशी सिंह का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया |
विभागीय सचिव एन० सरवन कुमार ने सभी विभागीय पदाधिकारी का औपचारिक रूप से विभागीय मंत्री से
परिचय कराया पदभार की औपचारिक पूरी करने के बाद श्रीमती सिंह ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ
औपचारिक विमर्श करते हुए धान अधिप्राप्ति गेहूं अधिप्राप्ति समेत जनवितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए
आवश्यक निर्देश भी दी |
पदभार ग्रहण पश्चात् मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि गरीबों को पारदर्शी तरीके से खाद्य सुरक्षा के ठाट गुणवत्तापूर्ण
राशन मुहैया हो इसके लिए विभाग कृतसंकल्पित है | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसानों के लिए समर्पित
नेतृत्वकर्ता हैं | उनके कुशल मार्गदर्शन में किसानों को उनकी फसल की उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले इसके
लिए विभाग कृतसंकल्पित है | धान अधिप्राप्ति की सफलता पश्चात् विभाग गेहूं अधिप्राप्ति की तैयारी शुरू कर दी
गयी है |
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए बिहार की जनता को आश्वस्त किया है कि खाद्य एवं
उपभोक्ता संरक्षण विभाग गरीबों के लिए समर्पित विभाग रहेगी |