Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना,आज दिनांक 05 06 2014 को सम्पूर्ण क्रांति की 50 वी वर्षगांठ पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स यूनियन के तत्वाधान में कदम कुआं स्थित महिला चरखा समिति पटना में लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई I
इस अवसर पर महिला चरखा समिति के सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में संसथान के सचिव संदीप स्नेह कमल नयन श्रीवास्तव, कदम कुआँ के वार्ड पार्षद आशीष कुमार सिन्हा, वंदना सिन्हा, डॉक्टर रमेश गाँधी अमरेश प्रसाद. राजेश सिन्हा. वीरेश कुमार सिंह. दीप श्रेष्ठ, सूर्य प्रकाश, अमिताभ ऋतुराज, पार्थो बोस, सुनील कुमार सिन्हा, संजीव कर्ण, अजीत कुमार यादव, ने अपने विचार व्यक्त किये और सम्पूर्ण क्रान्ति को आज भी प्रासंगिक बताया I उपस्थित वक्ताओं ने कहा की आज लोक नायक जयप्रकाश नारायण के आदर्शों को भुला दिया गया है I आज राजनीती से जे पी के सपनों को हटा दिया गया है I आज जरुरत इस बात की है कि जातीयता से ऊपर उठकर लोकनायक के सम्पूर्ण क्रांति के आदर्शों मूल रूप दिया जाए I वक्ताओं ने सरकार से इस दिशा में कारगर पहल करने की मांग की है I
बिहार के गौरव जयप्रकाश नारायण
को भारत रत्न मिलना चाहिए : दीप श्रेष्ठ
पटना,आज 5 जून सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस है आज ही के दिन स्व जयप्रकाश नारायण जी ने बिहार के पटना गांधी मैदान मे संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था।और देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सता पलट गई थी ।आज मैं उनके निवास चरखा समिति जगत नारायण रोड कदमकुआ मे जा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । और उनके शयन कछ,बैठक जहॉ वह लोगों से मिलते थे कुछ पल बिताए । स्व जयप्रकाश नरायण ज़ी का जन्म उत्तर प्रदेश के कायस्थ परिवार मे हुआ था पर वो सदा पटना कदमकुआ जगत् नारायण रोड में ही रहे । जे पी कभी जात पात की राजनीति नहीं किया करते थे पर उनके शिष्य बड़े बड़े नेता आज सिर्फ़ जात की राजनीति करते हैं अफ़सोस है आज संपूर्ण क्रांति दिवस पर उनके निवास पर कोई भी बड़ा नेता दिखलाई नहीं दिया आज सिर्फ़ छोटे छोटे उनके अनु नाई चाहने वाले आकर अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे ।बिहार के गौरव को भारत रत्न मिलना चाहिए ।स्व जयप्रकाश नारायण जी को भावपूर्ण श्रद्धांजली सत् सत् नमन आपका दीप श्रेष्ठ