Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
जन सगठनों का 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन,विभिन्न जन समस्याओं को लेकर 5 सितंबर को सीपीएम का जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन/आज 31 जुलाई को सीपीएम पटना जिला कमिटी की बैठक सीपीएम कार्यालय में प्रो सी पी मंडल की अध्यक्षता तथा राज्य प्रभारी अरुण मिश्रा के मौजूदगी में संपन्न हुआ! बैठक में सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने पिछले कार्यों का रिपोर्ट पेश किया तथा आगामी आंदोलन की घोषणा की!
9 अगस्त को विभिन्न जन संगठनों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा!सभी को जमीन, आवास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने, अपराध पर रोक लगाने, 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल कराने सहित अन्य मांगों को लेकर 5 सितंबर को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा!प्रदर्शन में पटना जिला के सभी इकाई के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे!बैठक में रास बिहारी सिंह, शिव विधार्थी, सोने लाल प्रसाद, सुरेंद्र कुमार,सुरेश वर्मा, त्रिलोकी पांडे, राजेश्वर प्रसाद, उमेश चंद राय, राजेश कुमार, शंकर शाह आदि मौजूद थे