Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
by Dyanand singh
पटना सिटी। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने बुधवार को पटना सिटी के खाजेकलां स्थित न्यू राजदरबार कम्युनिटी हॉल में वार्ड संख्या 59 के लगभग 300 आंगनबाड़ी बच्चों के बीच स्कूल बैग एवं शिक्षा किट का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन बच्चों की उत्तम शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया। गेल (इंडिया) लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से किया गया। इससे बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास में मदद मिलेगी। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री यादव, जो क्षेत्रीय विधायक भी हैं ने कहा कि भारत सरकार की गेल इंडिया लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी पहल की है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, इसलिए इनकी शिक्षा और सेहत पर ध्यान देना आवश्यक है। राष्ट्रनिर्माण के लिए बच्चों की अच्छी शिक्षा और सेहत जरूरी है। गौरतलब है कि वितरित किये गये स्कूल बैग ख़ास तरीके से बनाये गये हैं। ये बैग ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। यूनीसेड संस्था देश के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। वरिष्ठ नीति सलाहकार और यूनिसेफ के अध्यक्ष श्री अवनीश त्रिपाठी की देखरेख में ये बैग खास तरीके से बनाये गये हैं, जिससे बच्चों को सहूलियत होगी। यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है जो कि बच्चों की रीढ़ , मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा। आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्कूल बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उनके अभिभावक बहुत खुश हुए।
इस अवसर वार्ड पार्षद नीलम कुमारी, सीडीपीओ कुमारी शोभा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन निषाद के अलावा भाजपा नेता लड्डू चंद्रवंशी एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश पटेल ने किया।
——————————————————————————————————–
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और Amazon पर ऑनलाइन खरीदें।
Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते हैं।